हैदराबाद: तेलंगाना दुखद खबर सामने आई है. पति से विवाद के बाद एक महिला ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपने दो मासूम बच्चों की हत्य कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
तकिए से दबाकर दो साल के जुड़वां बच्चों की हत्या की
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में साई लक्ष्मी नाम की एक महिला ने अपने दो साल के जुड़वां बच्चों को तकिए से दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद चौथी मंजिल से कूदकर अपनी भी जान दे दी.
बेटे के बोलने के इलाज को लेकर पति से हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि बेटे के बोलने के इलाज को लेकर पति से विवाद हुआ था. इसके बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर परिवार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की.
Hyderabad, Telangana | A 27-year-old woman, Sai Laxmi, died by suicide after killing her two-year-old twins by pressing them with a pillow. The woman jumped from the 4th floor following a dispute with her husband over their son's speech treatment. Police have registered a case…
— ANI (@ANI) October 14, 2025
इस संबंध में बालानगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने कहा, महिला 27 साल की थीं. हमने मामला दर्ज कर लिया और केस में तफ्तीश कर रहे हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है.”