‘अगली बार कॉल नहीं उठाई, तो तुझे…’, जिम पर लॉरेंस ग्रुप ने करवाई फायरिंग, सोशल मीडिया पर दी धमकी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: पश्चिम विहार इलाके में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब “आरके फिटनेस बाय रोहित खत्री” जिम के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक का पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें जिम में फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है.

गनीमत रही कि इस वारदात में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर खुद को गैंगस्टर बताने वाले रणदीप मलिक के नाम से एक पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें इस फायरिंग की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है.

सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा?

रणदीप मलिक ने पोस्ट में लिखा, “जय महाकाल…जय श्रीराम. सत श्री अकाल… राम-राम सभी भाइयों को. आज (आरके फिटनेस, रोहित खत्री) पश्चिम विहार, दिल्ली में जिम पर फायरिंग हुई है. यह फायरिंग मैंने, रणदीप मलिक और अनिल पंडित (यूएसए) ने करवाई है. मैंने इसे कॉल की थी, इसने कॉल इग्नोर की, इसलिए यह करना पड़ा. अगर अगली बार कॉल नहीं उठाई, तो तुझे धरती से उठा दूंगा. तेरे जिम के गेट पर ही, जैसे नादिर शाह को उठाया था. फोन और कोई ही इस्तेमाल करेगा तेरा. नोट: जो भी लॉरेंस भाई के दुश्मन हैं, वे आजीवन दुश्मन ही रहेंगे. मरते दम तक. अपने भाई के लिए जिंदा हूं-मैं बोलकर नहीं, करके दिखाने में विश्वास रखता हूं.”

इस पोस्ट के बाद रणदीप मलिक ने कुछ ग्रुप्स के नाम लिखे हैं, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप, हाशिम बाबा ग्रुप और काला राणा ग्रुप का जिक्र है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पश्चिम विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से सबूत एकत्र किए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट की भी साइबर सेल के माध्यम से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पोस्ट किस अकाउंट से और कहां से डाली गई.

Latest News

ट्रंप ने ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर लगाया 25% टैरिफ, प्रदर्शन के बीच खामनेई पर बढा अब आर्थिक दबाव

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब जो...

More Articles Like This

Exit mobile version