Azamgarh Crime: यूपी के आजमगढ़ से दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है. यहां किसी बात को लेकर एक युवक ने अपनी मां, बेटे और बेटी को गोली मार दी. इसके बाद अपने आप को भी गोली का निशाना बना लिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करता था नीरज
मिली जानकारी मुताबिक, सरदार बल्लभ भाई पटेल मोहल्ला निवासी नीरज पांडेय (32 वर्ष) परिवार के साथ वाराणसी में रहता था. वह पेट्रोल पंप पर वाहनों में तेल भरने का काम करता था. एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी, बच्चों के साथ गांव पहुंची थी. सोमवार की शाम वह भी वाराणसी से घर पहुंचा था. मंगलवार की दोपहर में किसी बात से नाराज होकर उसने अपनी मां चंद्रकला (55 वर्ष), पुत्री शुभी पांडेय (07) और बेटा संघर्ष पांडेय (04) को पिस्टल से गोली मार दी.
गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग
तीन को गोली मारने के बाद नीरज ने अपने आप को भी गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तत्काल सभी को एंबुलेंस के जरिए जहानागंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने नीरज और उसकी मां चंद्रकला को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी शुभी पांडेय और बेटे संघर्ष पांडेय की नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
पुलिस ने बरामद किया घटना में प्रयुक्त पिस्टल
जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने संघर्ष पांडेय को भी मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभी पांडेय का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया.
एसएसपी हेमराज मीना बताया
इस संबंध में एसएसपी हेमराज मीना बताया कि पारिवारिक कलह और शराब के नशे में युवक द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. दोनों बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया था, लेकिन नीरज के बेटे की भी मौत हो गई. बच्ची को भी पेट में गोली लगी है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.