बेतिया में सनसनीखेज वारदातः हत्या कर विवाहित के शव को जमीन में गाड़ा, ऐसे खुला राज

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बेतिया: बिहार से सनीसखेज खबर सामने आई है. यहां ससुराल वालों ने हैवानियत का परिचय देते हुए एक विवाहिता की न सिर्फ हत्या कर दी, बल्की उसकी मौत को राज बनाने के लिए शव को जमीन में दफन कर दिया. दिल को दहला देने वाली यह वारदात मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख गांव में हुई. रविवार की दोपहर पुलिस ने जमीन खोदकर विवाहिता का शव बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस ने जमीन के नीचे से बरामद किया महिला का शव

पुलिस ने रविवार की दोपहर, घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मझरिया मन से दो फीट पानी के नीचे जमीन से गाड़ा गया विवाहित का शव बरामद किया. मृतका की पहचान मझरिया शेख वार्ड पांच निवासी सनोज पासवान की पत्नी प्रमिला देवी (26 वर्ष) के रूप में की गई है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है.

ससुराल के लोग फरार

मृतका का मायका मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव में है. बताया गया है कि प्रमिला की शादी 6 वर्ष पहले सनोज पासवान से हुई थी. उसे पांच वर्ष का एक पुत्र है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. दहेज के लिए हत्या करने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ फरार है. पुलिस मृतका के जेठ मनोज पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

देर रात मायके वालों को मिली थी ये सूचना

हरपुर गढ़वा पंचायत के सरपंच पति फिरोज देवान ने बताया कि स्वजन और ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि रविवार की अलसुबह करीब तीन बजे ससुराल वालों ने मृतका के मायके में फोन कर बताया कि उसकी उनकी पुत्री गायब है. सूचना पर मायके वाले पुत्री के ससुराल पहुंचे तो वह वहां नहीं थी. उनसे आसपास के लोगों ने बताया कि प्रमिला दो दिनों से नहीं दिख रही है. संदेह होने पर मायके वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस की पूछताछ में जेठ ने खोला हत्या का राज

पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और जेठ मनोज पासवान को हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर पहले उसने पुलिस को बलगराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया तो उसने विवाहिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली.

पुलिस ने जेठ की निशानदेही पर बरामद किया शव

विवाहिता का शव बरामद कराने के लिए जेठ पुलिस को इधर-उधर घूमाता रहा. करीब दो घंटे के बाद मनोज की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. शव को बोरी में भरकर मन में दो फीट पानी के अंदर जमीन में गाड़ा गया था. दो दिन पूर्व हत्या करने की बात कही जा रही है.

मृतका की ननद की 5 मई को है शादी

बताया गया है कि 5 मई को मृतका की ननद की शादी है. शादी के एक दिन पहले शव बरामद होने से गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इस संबंध में मझौलिया थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि महिला का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. फिलहांल, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के शिवगंगा में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 10 से अधिक घायल

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के कराईकुडी में सेनजई थेनारू ब्रिज के पास मंगलवार तड़के एक दर्दनाक...

More Articles Like This