ईरान में भारत का ‘ऑपरेशन सिंधु’, 110 छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, परिजनों में खुशी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रही है. दोनों के बीच जारी जंग लगातार भीषण होती जा रही है. इजरायल जहां ईरान में राजधानी तेहरान, न्यूक्लियर साइट और सैन्य ठिकानों को टारगेट कर रहा है. वहीं ईरान भी इजरायल में सैन्य ठिकानों को ध्वस्त करने में लगा है. जंग के बीच हजारों भारतीय ईरान और इजरायल में फंसे हुए हैं. अकेले ईरान में ही 10000 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं, जिनमें आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं. युद्ध के बीच से भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया है.

लौटने वाले छात्रों में 54 लड़कियां भी शामिल 

ऑपरेशन सिंधु के तहत आज ईरान से 110 छात्रों का ग्रुप दिल्ली पहुंच चुका है. इन छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते भारत लाया गया है. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट देर रात 3 बजकर 43 मिनट पर दिल्ली लैंड हुई. इन 110 छात्रों में 94 जम्मू-कश्मीर से हैं, जबकि 16 लोग अन्य 6 राज्यों से है. ईरान से लौटने वाले छात्रों में  54 लड़कियां भी शामिल हैं. सकुशल देश वापसी के बाद इन छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. छात्रों के परिवार के लोग भी खुशी से झूम उठे.

जंग का आज 7वां दिन

मालूम हो कि इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग का आज 7वां दिन है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, दोनों देशों के बीच जंग भी भीषण होती जा रही है. बुधवार को इजरायल ने तेहरान पर जबरदस्त अटैक किया. इजरायल के 50 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने ईरान की राजधानी तेहरान पर भारी बमबारी की. इजरायल की एयरफोर्स ने तेहरान और उसके पास कराज में ईरान की न्यूकिलयर साइट को निशाना बनाया. इन दोनों ही न्यूक्लियर फैसेलिटीज में ईरान यूरेनियम एनरिचमेंट में इस्तेमाल होने वाले सेंट्रीफ्यूज बनाता है.

युद्ध में मारे गए ईरान के 600 लोग

इजरायली सेना ने दावा किया कि 25 फाइटर जेट ने ईरान के वेस्टर्न सिटी करमनशाह में ईरान के 5 अटैक हेलीकॉप्टर्स को बर्बाद कर दिया. इजरायल के फाइटर जेट्स ने ईरान की उन साइट पर भी अटैक किया, जहां से इजरायल पर मिसाइल्स फायर की जा रही थी. इजरायल के हमलों में अब तक ईरान के करीब छह सौ लोग मारे जा चुके हैं और 1300 से ज्यादा लोग घायल हैं.

Latest News

IMD Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक ठंड ने दी दस्तक, बढ़ी ठिठुरन और कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत

IMD Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. हल्की गुलाबी ठंड अब सर्द हवाओं...

More Articles Like This

Exit mobile version