India Pakistan Tension: अब 24 जुलाई तक पाकिस्तान के लिए बंद रहेगा भारत का एयर स्पेस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan Tension: पाकिस्तान को भारत ने बड़ा झटका देते हुए सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है. भारत ने पाकिस्तान की एयरलाइन कंपनियों द्वारा ऑपरेट की जाने वाली फ्लाइटों के लिए एयर स्पेस को बंद रखने की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 जुलाई तक कर दिया है.

मालूम हो कि भारतीय एयर स्पेस 30 अप्रैल से ही पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनियों और ऑपरेटर द्वारा संचालित, या उनके स्वामित्व वाले या उनके द्वारा पट्टे पर लिए गए प्लेन, जिनमें मिलिट्री फ्लाइट्स भी शामिल हैं, के लिए बंद है. कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई तरह के सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे और एयर स्पेस को बंद करना भी उन्हीं फैसलों में शामिल था.

24 मई को ही खोला जाना था एयर स्पेस

भारत द्वारा पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किए गए एयर स्पेस को सबसे पहले 24 मई को ही खोला जाना था, लेकिन इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया था. सोमवार को एक नया एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया, जिसमें इस पाबंदी को एक महीने और बढ़ाकर 24 जुलाई तक कर दिया गया है. एनओटीएएम के मुताबिक, भारतीय एयर स्पेस पाकिस्तान में रजिस्टर्ड प्लेन, पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनियों और ऑपरेटरों द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले प्लेन, पाकिस्तानी कंपनियों के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए प्लेन, मिलिट्री प्लेन के लिए उपलब्ध नहीं होगा.

पाकिस्तान भारत के फैसलों को कर रहा है कॉपी-पेस्ट

भारत के इस निर्णय से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एयर स्पेस को बंद करने की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस इस्तेमाल करने की पाबंदी को बढ़ाकर अब 24 जुलाई कर दिया है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारत के लिए अपने एयर स्पेस पर 24 मई तक प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, भारत के फैसलों को देखते हुए पाकिस्तान भी इस पाबंदी को एक-एक महीने की अवधि के लिए बढ़ाता जा रहा है.

Latest News

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले ही भड़के जेलेंस्‍की, कहा- नहीं मानेगें कोई भी फैसला

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अगले हफ्ते अलास्‍का में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति...

More Articles Like This

Exit mobile version