Indore Crime: इंदौर में वारदात, गोली मारकर युवक की हत्या

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indore Crime: मध्यप्रदेश से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां इंदौर में दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. यह संगीन वारदात गांधी नगर इलाके में सुपर कॉरीडोर पर हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बलराम राठौर, निवासी हातोद के रूप में हुई है. वह कंस्ट्रकशन मैनेजर था. वह अपनी कार में सवार होकर बरदरी गांव में एक नमकीन फैक्ट्री के पास पहुंचा था. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उस पर दो राउंड गोली चलाई और फरार हो गए.

गोली से घायल बलराम को अरविंदो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत एकत्र किए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके. पुलिस को फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे से कुछ फुटेज मिले है. किन कारणों को लेकर इस वारदात को अंजान दिया गया है, पुलिस इसकी पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Latest News

IND Vs SA: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बने भारतीय

IND Vs SA: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. इस मामले...

More Articles Like This

Exit mobile version