IPL 2026: बांग्लादेश ने IPL के टेलीकास्ट पर अनिश्चितकाल के लिए लगाया बैन

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2026: हाल ही में BCCI ने IPL फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया. इसके तुरंत बाद KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे नाराज बांग्लादेश ने अब बड़ा कदम उठाया है. बांग्लादेश ने दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के टेलीकास्ट पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया है. इससे बांग्लादेश में मौजूद उन क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है, जो IPL के दीवाने हैं. KKR ने पिछले महीने अबूधाबी में हुए मिनी ऑक्शन में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को दिया आदेश

बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 5 जनवरी को टेलीविजन चैनलों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का प्रसारण तुरंत रोकने का आदेश दिया. टेलीविजन चैनलों को यह निर्देश एक आधिकारिक लेटर में दिया गया. लेटर में कहा गया है कि यह फैसला BCCI द्वारा बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आने वाले IPL सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर करने के बाद लिया गया है.

लेटर में यह भी कहा गया है कि BCCI के इस फैसले के लिए कोई सही वजह नहीं बताई गई है, जिससे बांग्लादेश के लोगों को बहुत दुख हुआ है और वे गुस्से में हैं. इस स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने सभी टेलीविजन चैनलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक सभी IPL मैचों और संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण तुरंत रोक दिया जाए.

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी बांग्लादेश की टीम

इससे पहले बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत न जाने का आधिकारिक फैसला किया है, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को लेटर लिखकर बांग्लादेश के सभी मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की अपील की है. मालूम हो कि बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप 2026 के लीग स्टेज में पहले तीन मैच कोलकाता जबकि चौथा लीग स्टेज मैच मुंबई में खेलना है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. शेख हसीना पिछले वर्ष अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद भारत आ गई थीं. यही कारण है कि बांग्लादेश में भारत विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं.

Latest News

एक छत के नीचे तीन वर्ल्ड चैंपियन कप्तान! Nita Ambani ने रोहित, हरमनप्रीत और Deepika TC का किया भव्य स्वागत

Reliance Foundation Sports Honor: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने सोमवार को मुंबई में आयोजित यूनाइटेड इन...

More Articles Like This