Israel Hamas War: गाजा में गश्त के दौरान विस्फोट, पांच इजरायली सैनिकों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

तेल अवीव: एक बार फिर गाजा में इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया गया है. मंगलवार को इजरायली सेना ने कहा कि उत्तरी गाजा में गश्त के दौरान विस्फोटक फटने से उसके पांच सैनिक मारे गए हैं और दो गंभीर रूप से घायल हैं. इस बीच, गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के दो अलग-अलग स्थानों पर हवाई हमलों में 18 लोगों की मौत हो गई है. एक बयान में नुसेरत में अवदा अस्पताल ने बताया कि मध्य गाजा में इजरायल ने लोगों के एक समूह पर हमला किया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य घायल हुए हैं.

सैनिकों के गश्त के दौरान हुआ विस्फोट

इजरायली मीडिया के मुताबिक, सैनिक गश्त पर थे, तभी विस्फोटक उपकरणों में विस्फोट हो गया. मीडिया ने बताया कि आतंकवादियों ने मृतकों और घायलों को बचाने के लिए भेजे गए अतिरिक्त बलों पर भी गोलियां चलाई हैं. यह हिंसा ऐसे समय में हुई है, जब इजरायल और हमास गाजा में पिछले 21 महीनों से जारी संघर्ष को रोकने के लिए अमेरिका समर्थित युद्ध विराम प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.

इजरायली सेना के वाहन पर हुआ था हमला

मालूम हो कि दो सप्ताह पहले इजरायल ने बताया था कि एक फलस्तीनी हमलावर ने उनके बख्तरबंद वाहन पर बम लगाया था, जिसमें विस्फोट होने से उसके सात सैनिक मारे गए थे. वहीं, इजराइली हमलों की जद में आए लोगों को नासिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के शिविरों को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें चार लोग मारे गए. खान यूनिस में एक अन्य हमले में मां, पिता और उनके दो बच्चे मारे गए.

हमलों में तबाह हो गया गाजा

हाल ही में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इजरायल की ओर से किए गए हमलों में अब तक गाजा में 56 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया था कि घायलों की संख्या एक लाख के पार है. इजरायली सेना के हमलों के बाद गाजा तबाह हो चुका है और खंडहर जैसा नजर आ रहा है. हर तरफ इमारतों का मलबा नजर आ रहा है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं.

हमास ने दक्षिणी इजरायल में किया था आतंकी हमला

इजरायल ने गाजा में अपना सैन्य अभियान तब शुरू किया था, जब हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल में आतंकी हमला किया था. हमास के आतंकियों ने इजरायल में हमला करते हुए लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था, 251 अन्य लोगों को बंधक बना लिया था.

Latest News

PM मोदी की ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने ऐसे की आगवानी, ट्रेड-डिफेंस पर होगी बातचीत

PM Narendra Modi Brazil Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राजकीय...

More Articles Like This