Israel Hamas War: इजरायली सेना की तरफ से लगातार गाजा में ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. इजरायल के हमलों से गाजा में कोहराम मचा हुआ है. एक बार फिर इजरायल की ओर से गाजा में हवाई हमले करते हुए बम बरसाए गए हैं. इजरायली सेना की इस कार्रवाई में तीन पत्रकारों सहित कम से कम 15 लोगों की जान चली गई है. इजरायली हमलों के बारे में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है. दक्षिणी गाजा के एक अस्पताल पर ये हमले किए गए हैं.
हमलों की वजह से खंडहर में तब्दील हो गया है गाजा
आपको बता दें कि 7 अक्तूबर 2023 को हमास के आतंकियों नें इजरायल में घुसकर हमला कर दिया था. हमास के आतंकियों ने इजरायल में आम लोगों को निशाना बनाया था और करीब 1200 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया था. महिलाओं के साथ हैवानियत की गई थी, यहां तक कि बच्चों को भी नहीं बख्शा गया था. हमास के आतंकियों ने 250 से अधिक लोगों को बंधक भी बना लिया था. हमास की ओर से किए गए इस हमले के बाद इजरायल पूरी ताकत के साथ करारा जवाब दे रहा है. इजरायल के हमले आज भी जारी है. इन हमलों की वजह से गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है.