तेहरान में इजरायल का बड़ा हमला, IRGC प्रमुख के मारे जाने का किया दावा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

तेल-अवीवः इजरायली सेना ने तेहरान पर बड़ा हमला करने का दावा किया है. इजरायली सेना (आईडीएफ) के अनुसार, उसने तेहरान पर किए गए एक हमले में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी और आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के ख़ातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के प्रमुख मेजर जनरल अली शादमानी की हत्या कर दी है. यह जानकारी आईडीएफ ने एक ट्वीट कर एक्स पर साझा की है.

जाने कौन था अली शादमानी

इज़रायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर अली शादमानी की हत्या कर दी है. शादमानी’ख़ातम-अल-अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर’ का प्रमुख था. इज़रायली सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक, शादमानी ईरान के “सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर” होने के साथ ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली ख़ामेनेई का काफी करीबी था. मालूम  हो कि अली शादमानी को इस पद पर हाल ही में तब नियुक्त किया गया था, जब इज़रायल ने शुक्रवार को इसी पद पर रहे पूर्व कमांडर घोलाम अली राशिद की हत्या कर दी थी. ईरान की ओर से इस दावे पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

जोरदार धमाकों से दहला तेहरान

जोरदार धमाकों से तेहरान शहर दहल उठा है. वहीं ईरान भी इजरायल पर पलटवार कर रहा है. इससे तेल अवीव में एयर रेड सायरन बजने लगे हैं. इस बीच ईरान ने एक और घोषणा की है कि वह इज़रायली भूमि पर अब तक का सबसे बड़ा और सबसे तीव्र मिसाइल हमला करने की तैयारी में है. ईरान की मिसाइल हमले की चेतावनी के कुछ ही देर बाद तेल अवीव और पश्चिम यरुशलम के ऊपर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

पिछले पांच दिनों में दूसरी बार ईरान के युद्धकालीन चीफ़ ऑफ़ स्टाफ और सर्वोच्च सैन्य कमांडर अली शादमानी को एक हवाई हमले में मार गिराया है. यह हमला तेहरान के केंद्रीय क्षेत्र में IAF (इज़राइली एयर फोर्स) द्वारा सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया. अली शादमानी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई का सबसे करीबी सैन्य सलाहकार और देश का वरिष्ठतम सैन्य अधिकारी माना जाता था.

ईरान ने इजरायल में कहां-कहां किया पलटवार

तेहरान पर हमले के बाद ईरान भी पलटवार कर रही है. इज़रायली सेना एयर डिफेंस सिस्टम से उसे रोकने का प्रयास कर रही है. एक बयान में आईडीएफ ने कहा है कि वायुसेना “खतरे को खत्म करने के लिए आवश्यक स्थानों पर रोकथाम और हमले की कार्रवाई कर रही है.” हमले के लगभग 20 मिनट बाद सेना ने बताया कि देश के कई इलाकों में लोग अब सुरक्षित स्थानों से बाहर निकल सकते हैं. इज़रायली पुलिस ने कहा कि खोज और बचाव दल उन स्थानों पर कार्यरत हैं, जहां “गिरते हुए प्रोजेक्टाइल्स (मिसाइल या उनके टुकड़े) की रिपोर्टें मिली हैं.” “तेल अवीव क्षेत्र में मिसाइल और उसके टुकड़े गिरे, जिससे भारी भौतिक नुकसान हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.”

फायर और रेस्क्यू सेवा ने बताया कि तेल अवीव से सटे दान ज़िले में मिसाइल हमले हुए. वहीं, इज़रायल के समाचार मंच YNet News के मुताबिक, ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलें इज़रायल के चार अलग-अलग इलाकों में गिरीं, जिससे तटीय शहर हर्ज़लिया में एक आठ मंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा और एक खाली बस में आग लग गई.

More Articles Like This

Exit mobile version