Giridih accident: झारखंड से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना गिरिडीह जिले में शनिवार की सुबह हुई. इस हादसे में ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्ताल ले जाया गया.
हाथीगढ़ा घाटी में पलटा तेज रफ्तार ऑटो
मिली जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले के तिसरी थाना इलाके के हाथीगढ़ा घाटी में तेज रफ्तार एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया.
उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया
खोरीमाहा उपविभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक और घायल श्रद्धालु जमामो माता मंदिर धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ऑटो पलट गया, जिससे यह हादसा हुआ. घायलों को धनवार रेफरल अस्पताल ले जाया गया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.