चक्रधरपुरः झारखंड से नक्सली हमले की खबर सामने आई है. यहां आज सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलखंड पर हुए माओवादी विस्फोट में एक ट्रैक मैन की जहां मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
रेल कर्मियों के रेलवे लाइन पर गश्त के दौरान हुआ विस्फोट
बताया गया है कि यह घटना ओडिशा-झारखंड सीमा क्षेत्र में उस समय घटी, जब दो रेलकर्मी, एतवा ओराम (58 वर्ष) और बुधराम मुंडा माओवादी बंद के दौरान रेलवे लाइन पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान माओवादियों द्वारा रेलवे ट्रैक पर लगाया गया बम तेज धमाके के साथ फट गया.
इस धमाके में दोनों रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि बुधराम की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे राउरकेला रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले ही लाल बैनर लगाकर इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी और सुबह एक और विस्फोट कर ट्रैक उड़ा दिया. इसके बावजूद आरपीएफ ने ट्रैक की ठीक से जांच किए बिना ही जवानों को गश्त पर भेज दिया.