कानपुर: यूपी के कानपुर से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने पत्नी द्वारा किसी और से बात करने पर खौफनाक कदम उठा लिया. पति ने कथित तौर पर गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी पर झूलकर अपनी जान दे दी. यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के बंबुरिहा गांव में हुई.
पारिवारिक विवाद बनी घटना की वजह?
मिली जानकारी के अनुसार, बंबुरिहा गांव निवासी बाबू राम गौतम (38 वर्ष) की पहली शादी 2009 में साढ़ थाना क्षेत्र की ननकी से हुई थी, जिनसे उनकी दो बेटियां चंदन और लली हैं. करीब नौ वर्ष पहले ननकी बाबू राम को छोड़कर चली गई थी. इसके बाद 2018 में बाबू राम ने शांति से दूसरी शादी की, जिनसे उनके दो बेटे अंकुश, अर्पित और एक बेटी नित्या हैं.
परिवार के लोगों के मुताबिक
परिवार के लोगों के मुताबिक, पिछले दो महीने से शांति की किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बातचीत चल रही थी. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच आएदिन झगड़े होते थे. शांति उस व्यक्ति से शादी करने की बात भी कह रही थी.
मृतक बाबू राम की बेटी लली ने बताया
मृतक बाबू राम की बेटी लली ने बताया कि रविवार शाम को माता-पिता के बीच इसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए. सोमवार सुबह जब परिवार के लोग जगे तो देखा कि शांति का शव जमीन पर पड़ा था और बाबू राम का शव दुपट्टे के फंदे से छत की बल्ली से लटक रहा था. यह देख बेटियां चीख-पुकार करने लगी. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इसी बीच किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की. शांति के गले पर निशान मिले है, जिससे प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि बाबू राम ने दुपट्टे से उनकी गला दबाकर हत्या की और फिर उसी दुपट्टे से खुद फांसी पर झूल गया. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के दिन शांति के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी. फोन को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल की जांच शुरू कर दी गई है. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है.