Kenya: केन्या में गोली मारकर विपक्षी नेता की हत्या, बीच बाजार हुई वारदात

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kenya: अफ्रीकी देश केन्या में बीच बाजार गोली मारकर विपक्षी नेता की हत्या कर दी गई. यह घटना बुधवार की देर रात राजधानी नैरोबी में हुई. पुलिस का कहना है कि हत्या की यह घटना सुनियोजित थी और विपक्षी सांसद को पूरी योजना के तहत निशाना बनाया गया. मृतक की पहचान केन्या के विपक्षी सांसद चार्ल्स वर के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, चार्ल्स को नैरोबी के एक व्यस्त बाजार में कार में गोली मारी गई.

हमलावर ने कार का पीछा कर मारी गोली
पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त चार्ल्स को गोली मारी गई, उस वक्त उनके साथ ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी था. हमलावर बाइक से आए थे और उन्होंने कार का पीछा कर चार्ल्स वर पर फायरिंग की. केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूतो ने घटना पर दुख जताते हुए घटना की सघन जांच के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी हत्या के जिम्मेदार हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए. चार्ल्स वर विपक्षी ओरेंज डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी के सांसद थे और वर्ष 2022 में पश्चिमी केन्या के कासीपुल निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.

केन्या में गहराया राजनीतिक संकट
चार्ल्स वर विपक्षी नेता राइला ओडिंगा के करीबी थे. चार्ल्स की मौत पर ओडिंगा ने दुख जताया और चार्ल्स को धरती का बहादुर बेटा बताया. वर्ष 2022 के आम चुनाव में रोडिंगा ने ही राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रपति रूतो को चुनौती दी थी. केन्या में बीते वर्ष से राजनीतिक तनाव गहराया हुआ है और इसके चलते सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इन विरोध-प्रदर्शनों में दर्जनों लोग मारे गए हैं. इस साल मार्च में ही राजनीतिक सुलह हुई है, लेकिन अब विपक्षी सांसद की हत्या ने संकेत दिए हैं कि पर्दे के पीछे केन्या में राजनीतिक संकट गहरा रहा है.

Latest News

‘मैं उसका गला काट…,’ संत Premanand ji Maharaj को मिली जान से मारने की धमकी

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, वो इस...

More Articles Like This