Kilauea: हवाई में हुआ भयानक “कीलाउआ” ज्वालामुखी विस्फोट, सैकड़ों मीटर ऊंचे उठे लावा-राख

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kilauea Volcano Eruption: अमेरिका के हवाई द्वीप समूह में स्थित विश्व के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शुमार कीलाउआ फिर से अपनी ताकत दिखाई है. इससे आग और लावा-राख की लपटें 400 मीटर यानी 1300 फीट की ऊंचाई तक उठती देखी जा रही हैं. ज्वालामुखी विस्फोट की वीडियो रूह कंपा देने वाली है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह पिछले कई दशकों में दुनिया में हुआ सबसे भयंकर ज्वालामुखीय विस्फोट है.

रविवार को तड़के शुरू हुआ भयानक विस्फोट

रविवार तड़के अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने घोषणा की कि कीलाउआ के हलमाउमाउ क्रेटर में भयानक विस्फोट शुरू हो गया है और इस बार का दृश्य बेहद दुर्लभ है. क्रेटर के अंदर एक समान लगभग तीन लावा फव्वारे उछल रहे हैं, जिनमें से हरेक की ऊंचाई लगभग 400 मीटर (1,300 फीट) तक पहुंच रही है. USGS के वैज्ञानिकों के मुताबिक, इतनी ऊंचाई तक तीन समानांतर लावा फव्वारे एक साथ फूटना कीलाउआ के इतिहास में भी बहुत कम देखा गया है.

लावा फव्वारे से पूरा आसमान हुआ लाल

बताया जा रहा है कि विस्फोट शनिवार की देर रात करीब 11:45 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुआ. कुछ ही मिनटों में लावा फव्वारे आसमान को लाल कर देते हैं और रात के अंधेरे में यह नजारा दूर से भी साफ दिखाई दे रहा है. अभी तक लावा केवल क्रेटर के अंदर ही सीमित है और हवाई वोल्केनोज नेशनल पार्क के बाहर किसी इलाके को खतरा नहीं है. पहले ही पार्क का वह हिस्सा बंद कर दिया गया है.

प्रमुख वैज्ञानिक केन होन ने कहा…

USGS हवाई वोल्केनो ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख वैज्ञानिक केन होन ने कहा, “यह एक असाधारण घटना है. तीन फव्वारे एकदम समान ऊंचाई और तालमेल में फूट रहे हैं– पिछले कई दशकों में ऐसा दृश्य नहीं देखा गया. यह कीलाउआ की शक्ति और सुंदरता दोनों का प्रमाण है.” अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है. आसपास के इलाकों में हल्की राख गिरने की संभावना जताई गई है, इसलिए स्थानीय लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है. पिछले कुछ वर्षों से कीलाउआ लगातार सक्रिय रहा है.

इससे पहले 2018 में भी हुआ था बड़ा विस्फोट

इससे पहले 2018 में भी इस ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट हुआ था, जिसने सैकड़ों घरों को नष्ट कर दिया था, लेकिन इस बार का विस्फोट अभी क्रेटर तक सीमित है. फिर भी वैज्ञानिक 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं. हवाई के पर्यटन विभाग ने कहा है कि यह प्राकृतिक घटना दुनिया भर के पर्यटकों के लिए एक दुर्लभ अवसर है, लेकिन सुरक्षा सबसे ऊपर है. पार्क के बंद हिस्सों में जाने की मनाही है.

More Articles Like This

Exit mobile version