New Delhi: श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह के बाद से मची तबाही के बीच भारतीय सेना मानवीय सहायता मुहैया करा रही है. जख्मी नागरिकों के इलाज के लिए भारतीय सेना का फील्ड हॉस्पिटल खोला गया है. जिसमें अब तक 1,250 से अधिक प्रभावित नागरिकों का इलाज कर चुका हैं. इनमें सेना के डॉक्टर्स द्वारा की गई पांच बड़ी आपातकालीन सर्जरी भी शामिल हैं. श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल लसन्था रोड्रिगो ने कहा कि हम भारत के इस सहयोग के लिए आभारी हैं.
हम भारत के इस सहयोग के लिए आभारी
रोड्रिगो ने कहा कि हम भारत के इस सहयोग के लिए आभारी हैं. 2 दिसंबर को भारतीय सेना की 73 सदस्यीय चिकित्सा टीम श्रीलंका पहुंची थी. इसके बाद 5 दिसंबर से महियंगनाया में एक पूरी तरह कार्यात्मक फील्ड हॉस्पिटल स्थापित कर दिया गया. अब इस अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और त्वरित प्रतिक्रिया दलों की टीमें तैनात हैं. इनकी सहायता से यहां ओपीडी सेवाएं, आपातकालीन चिकित्सा, छोटी सर्जरी, चोटों, संक्रमणों और आपदा से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार किया जा रहा है.
पूर्ण सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर
सेना के मुताबिक इनके पास पूर्ण सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर है जो बड़े और छोटे दोनों तरह के ऑपरेशन व चिकित्सा करने में सक्षम हैं. इसके साथ ही चिकित्सा दल के पास एक ऐसी सुविधा भी है जिसमें एक समय में 20 से 30 मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया जा सकता है. श्रीलंका भयंकर चक्रवात दित्वाह से प्रभावित हुआ है. चक्रवात से श्रीलंका में जान माल की हानि हुई है. कई सड़क मार्ग नष्ट हुए थे. कई स्थानों पर लोगों के घर बाढ़ और बरसात के पानी में डूब गए थे. बच्चें, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा बाढ़ के पानी से जूझ रहे थे.
कई लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए
इस सब के कारण सैकड़ों लोगों को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी. कई लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं जिनकी सर्जरी की जा रही है. ऐसी स्थिति में भारतीय सेना अपने फील्ड हॉस्पिटल की मदद से यहां लोगों की सहायता कर रही है. इस बीच श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल लसन्था रोड्रिगो ने महियंगनाया में स्थापित भारतीय फील्ड हॉस्पिटल का दौरा किया. उन्होंने यहां भारतीय चिकित्सा दल के साथ बातचीत भी की. उन्होंने भारत सरकार और भारतीय सेना के त्वरित सहायता प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की तीव्र एवं समयबद्ध मदद ने हजारों लोगों तक महत्वपूर्ण चिकित्सीय सहायता पहुंचाई है. हम भारत के इस सहयोग के लिए आभारी हैं.
इसे भी पढ़ें. लद्दाख: श्योक टनल सहित 125 प्रोजक्ट्स का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया, BRO की तारीफ की