Kishtwar Encounter: सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है. किश्तवाड़ के दुल इलाके में दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन जारी है. सेना के जवानों ने दुल क्षेत्र में आतंकियों को घेर रखा है और मुठभेड़ शुरु हो गई है. इलाके में गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है.
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया, ‘भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. मुठभेड़ के बीच गोलीबारी जारी है.’
कुलगाम मुठभेड़ में में सेना के दो जवान बलिदान
वहीं, जम्मू-कश्मीर में सबसे लंबे आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में जारी ऑपरेशन अखल में शनिवार को नौवें दिन भी गोलीबारी जारी रही. इस बीच जिले में ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में सेना के दो जवान बलिदान हो गए और दो अन्य घायल हो गए थे.