Kulgam Encounter: अखल मुठभेड़ में दो जवान बलिदान, दो घायल, नौवें दिन ऑपरेशन जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kulgam Encounter: आतंकियों और जवानों के बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में नौवें दिन मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए और दो अन्य जवान घायल हैं. घायलों को 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है. इसकी पुष्टि चिनार कोर ने की है. आतंकियों के खिलाफ चल रहे इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन आधिकारिक तौर पर सिर्फ एक आतंकी का शव बरामद हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, अखल में रात भर धमाके और गोलीबारी होती रही. इस दौरान सेना के दो जवान बलिदान हो गए, जबकि गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल है. लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह बलिदान हुए हैं.

कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अखल 9वें दिन भी जारी. मालूम हो कि सुरक्षाबलों ने अखल जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकियों को मारने के लिए लगातार घेराबंदी की हुई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के उच्च अधिकारी 24 घंटे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.

शुक्रवार को भी डीजीपी नलिन प्रभात ने स्थिति का जायजा लेने के लिए ऑपरेशन क्षेत्र का दौरा किया था. आईजीपी कश्मीर वीके विर्दी भी साथ रहे. उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने भी दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी ग्रिड की समीक्षा की. सुरक्षाबल आतंकियों को ट्रैक करने के लिए ड्रोन, हेलिकॉप्टर सहित अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

लोगों को घरों में रहने की सलाह
अखल के निवासियों को अधिकारियों ने घरों में ही रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की सलाह दी है। लंबे समय से चल रहे अभियान के बीच नागरिकों की चिंताओं को देखते हुए आपातकालीन संपर्क और सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. मदद के लिए आम नागरिक डीएसपी डीएआर (डीपीएल कुलगाम) 9419042364, 7051510656; तहसीलदार देवसर 9797144203; एसएचओ पुलिस स्टेशन देवसर 9682196481, 7051510664; नायब-तहसीलदार अखल 7006743818; एसआई अर्शीद अहमद 7006613287 और एमएचसी देवसर 9906525978 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version