Lashkar Terrorist: लश्कर मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य पुलिस गिरफ्त में

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lashkar Terrorist: दिल्ली पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस सदस्य ने एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गिरफ्तार आरोपी शख्स की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है.

आरोपी रियाज अहमद को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर गया है और आगे की कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

मालूम हो कि पुलिस स्टेशन नई दिल्ली के जवानों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा हाल ही में कुपवाड़ा में भंडाफोड़ किए गए आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार किया है. उसे 4 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. वह आतंकवादी आकाओं द्वारा एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने में खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ एक साजिश रचने में शामिल था. संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version