लद्दाखः रविवार को भूकंप के झटकों से लद्दाख के लेह की धरती कांप उठी. झटके महसूस होते ही लोगों में भय व्याप्त हो गया. शोर-शराबा के बीच तमाम लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए.
बताया गया है कि लेह में रविवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. ये झटके सुबह 8.24 बजे महसूस किए गए. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.