लखनऊ: धन और अन्य प्रलोभन देकर हिंदू युवतियों को मतांतरण कराने वाले संगठित गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच सोमवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.
मालूम हो कि बीते दिनों छांगुर को गिरफ्तार करने वाली जांच एजेंसी यूपी एसटीएफ ने रिमांड पर लिया था. अब सरगना को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड ले रही है. ईडी ने कोर्ट में सात दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दाखिल की है. एजेंसी छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवालों का जवाब चाहती है.
सोमवार को कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई के लिए छांगुर को भारी सुरक्षा के बीच करीब 2.30 बजे कोर्ट लाया गया. छांगुर की पेशी के दौरान ईडी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहे. एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब लिए जाने हैं.
फिलहाल, ईडी की तरफ से दाखिल अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है, जिसमें यह तय होगा कि छांगुर को पूछताछ के लिए ईडी की कस्टडी में भेजा जाए या नहीं.