लखनऊ: लखनऊ की सड़कों पर आवागमन करने वालों के लिए अहम खबर है. यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज (11 अगस्त) से शुरू हो गया है, जो 14 अगस्त तक चलेगा. इससे विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है. ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि उन्हें जाम की समस्या से परेशान न होना पड़े.
ये हैं प्रतिबंधित मार्ग और वैकल्पिक रास्ते
विधानभवन के सामने: आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ आपातकालीन वाहन, जैसे एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूली बसों को आवागमन की अनुमति होगी. इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम (9454405155) पर संपर्क किया जा सकता है.
बंदरियाबाग चौराहा: राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज, जीपीओ मोड़ और विधानभवन की ओर जाने वाले वाहन लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जाएंगे.
डीएसओ चौराहा: हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानभवन की ओर जाने वाले वाहन पार्क रोड और मेफेयर तिराहा से होकर निकलेंगे.
रॉयल होटल चौराहा: विधानभवन से हजरतगंज की तरफ आवागमन बंद रहेगा. वाहन कैसरबाग, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज होकर जाएंगे.
संकल्प वाटिका पुल तिराहा: महानगर से आने वाली बसें सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानभवन के बजाय बैकुण्ठ धाम, 1090, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट से होकर निकलेंगी.
केकेसी तिराहा: चारबाग की तरफ जाने वाली बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल, विधानभवन के बजाय लोको, कैंट, बर्लिंग्टन से कैसरबाग जाएंगी.
गोमतीनगर: विधानभवन की बजाय बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, कैसरबाग या 1090, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट से होकर जाएंगी.
सिकंदरबाग चौराहा: हजरतगंज की तरफ आवागमन बंद रहेगा. वाहन जागरण चौराहा, बालू अड्डा, 1090, चिरैयाझील से जाएंगे.
परिवर्तन चौक और हिन्दी संस्थान तिराहा: हजरतगंज से विधानभवन जाने पर रोक. वाहन कैसरबाग, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, 1090, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जाएंगे.
डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा और रॉयल होटल: वाहन हजरतगंज, मेफेयर या बर्लिंग्टन, कैंट से होकर जाएंगे.
प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग न करें, जाम से बचे
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि वे प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग न करें और वैकल्पिक रास्तों का चयन करें. इससे यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी और जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा.।आपात स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करें.