MT Yi Cheng 6: ओमान जा रहे जहाज में लगी भीषण आग, सूचना पर तत्काल पहुंची इंडियन नेवी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MT Yi Cheng 6: मिशन पर ओमान की खाड़ी में गए भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तबर को एमटी यी चेंग 6 नामक जहाज से संकट की सूचना मिली. इस सूचना के बाद जहाज ने तुरंत कार्रवाई की और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. 13 भारतीय नौसैनिक और पांच चालक दल के सदस्य वर्तमान में आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. पुलाऊ ध्वज वाला एमटी यी चेंग 6 गुजरात के कांडला से ओमान के शिनस जा रहा था, जब रविवार को उसने संकट की सूचना दी. जहाज पर 14 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार थे.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “ओमान की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर ने 29 जून को पुलाऊ-ध्वजांकित एमटी यी चेंग 6 से एक संकट कॉल का जवाब दिया. भारतीय मूल के 14 चालक दल के सदस्यों के साथ जहाज, कांडला, भारत से शिनस, ओमान जा रहा था, इसी दौरान इंजन रूम में एक बड़ी आग लग गई और जहाज पर पूरी तरह से बिजली गुल हो गई. आईएनएस तबर से अग्निशमन दल और उपकरणों को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा जहाज पर स्थानांतरित किया गया. 13 भारतीय नौसैनिक और पांच चालक दल के सदस्य वर्तमान में आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं, जिससे जहाज पर लगी आग की तीव्रता में काफी कमी आई है.”

Latest News

79th Independence Day: भारत एक्सप्रेस के मुख्यालय में मनाया गया आजादी का पर्व, CMD उपेंद्र राय का संदेश- युवा ही लिखेंगे भारत का भविष्य

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के नोएडा मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. ध्वजारोहण, राष्ट्रभक्ति गीत और ‘नए भारत’ का संकल्प कार्यक्रम की विशेषता रहे. CMD उपेंद्र राय ने युवाओं को भारत के भविष्य का निर्माता बताया.

More Articles Like This