दिल्ली-NCR में मानसून ने दी दस्तक, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है और मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है.

95 प्रतिशत तक पहुंच सकती है ह्यूमिडिटी

सोमवार को हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) 95 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि मौसम में बदलाव हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बिजली गिरने और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि खुले मैदान और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें.

गर्मी से मिली राहत

रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इसके बाद भी उमस कम नहीं हुई है. मौसम विभाग ने बताया है कि 30 जून से 5 जुलाई तक एनसीआर में मौसम में नमी बनी रहेगी और बादल छाए रहेंगे.

गरज के साथ बारिश होने की आशंका

1 और 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. 3 से 5 जुलाई तक भी बारिश या गरज के साथ बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

ऐसे मौसम को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों (Weather Update) और डॉक्टर ने लोगों के लिए सलाह जारी करते हुए कहा है कि खुले स्थानों पर बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लें. तेज हवाओं और बारिश के समय पेड़ों और खंभों से दूरी बनाए रखें. जलभराव वाले क्षेत्रों में वाहन सावधानी से चलाएं.

ये भी पढ़ें- मुंबई: आज दोपहर हाई टाइड का अलर्ट, जाने कितने मीटर ऊंची उठ सकती हैं लहरें

Latest News

30 September 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

30 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This