Maharashtra Accident: महाराष्ट्र से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा बीड जिले में सोलापुर-धुले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल जा रहे छह लोगों को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल होने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, बीड शहर में नामलगांव फाटा में धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के फ्लाईओवर के पास आज सुबह करीब साढ़े सात बजे तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल जा रहे छह लोगों को टक्कर मार दिया.
चार लोगों की मौके पर हुई मौत
इस हदासे में जहां चार लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घायलों को तत्काल बीड जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने कंटेनर चालक को लिया हिरासत में
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चालक कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. मृतकों की पहचान करने में जुटी है.