इज़रायल ने हमास को दी धमकी..’हथियार नहीं डाला तो पूरी गाजा पट्टी पर कर लेंगे कब्जा’

Must Read

Jerusalem: इज़रायल के विदेश मंत्री बेज़लेल स्मोट्रिच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमास को धमकी दी है. कहा है कि हमास ने हथियार नहीं डाला तो इजरायली सेना चरणबद्ध तरीके से पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा कर लेगी. इसके साथ ही वहां का नियंत्रण बरकरार रखेगी. स्मोट्रिच सरकार में शामिल अति दक्षिणपंथी दल के नेता हैं.

सभी बंधकों की रिहाई तक हम चैन से नहीं बैठने वाले

दूसरी ओर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक हमारे सभी बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक हम चैन से नहीं बैठने वाले हैं. हमारे लिए वे जीवित और मृत दोनों ही तरह से महत्वपूर्ण हैं. वहीं, संयुक्त राष्ट्र का खाद्य कार्यक्रम चलाने वाली एजेंसी ने कहा है कि गाजा में खाद्यान्न उपलब्धता को लेकर बहुत बुरे हालात हैं. वहां पर सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे भूख और कुपोषण के शिकार हो रहे हैं. उन्हीं पर भुखमरी का ज्यादा खतरा है.

इजरायली सेना को दो बंधकों के शव मिले

गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी में छिड़ी आमने- सामने की लड़ाई के बीच इजरायली सेना को दो बंधकों के शव मिले हैं. इजरायली सेना ने चेतावनी दी है कि बंधकों की रिहाई न हुई तो गाजा सिटी पर रात- दिन हर समय बिना रुके हमले होंगे. इस बीच सेना ने कुछ घंटे हमले रोकने के अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. सेना की ओर से बयान में कहा गया है कि अब हमास लड़ाकों का सुराग मिलने पर किसी भी समय हमला होगा.

अब तक मरे कुल फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 63 हजार से अधिक है

शुक्रवार को इजरायली सेना की कार्रवाई में मारे गए लोगों को मिलाकर गाजा में अक्टूबर 2023 से अब तक मरे कुल फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 63 हजार से अधिक हो गई है. इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बताया है कि जिन दो बंधकों के शव मिले हैं, उनमें से एक का नाम इलान वेस है और वह किबुज बीरी शहर के रहने वाले थे. इसके अतिरिक्त अज्ञात पहचान वाले शख्स का शव भी मिला है.

समझौते के तहत इलान की हो गई थी रिहाई

माना जा रहा है कि इलान की मौत सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले वाले दिन ही हो गई थी. हमास उनके शव को पास रखे हुए था. 55 वर्षीय इलान की पत्नी शीरी और बेटी नोगा का भी हमास ने अपहरण किया था लेकिन नवंबर 2023 में हुए समझौते के तहत उनकी रिहाई हो गई थी.

इसे भी पढ़ें. UN बैठक से पहले अमेरिका ने दिखाई सख्ती, फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति समेत 80 अधिकारियों के वीज़ा रद्द

 

Latest News

Blood Sugar अब पूरी तरह से होगा कंट्रोल, वैज्ञानिकों ने खोज निकाला यह ‘Natural’ उपाय..?

HealthTips: डायबिटीज के मरीजों के लिए मिल्की मशरूम बेहद फायदेमंद हो सकता है. हिमाचल प्रदेश के सोलन में किए...

More Articles Like This