Maharashtra: पुलिस के वाहन पर गिरा पेड़, दो अधिकारियों की मौत, तीन घायल

Must Read

मुंबईः उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में गुरुवार की रात एक हादसा हुआ. पुलिस के वाहन पर विशालकाय पेड़ गिर गया. इस दुर्घटना में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह हादसा मुंबई से 40 किलोमीटर दूर जलगांव के एरंडोल-कसौदा रोड के पास हुआ.

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 30 वर्षीय सहायक पुलिस निरीक्षक सुदर्शन दातिर और 38 वर्षीय पुलिस नायक अजय चौधरी के तौर पर की गई है. ये सभी जलगांव पुलिस बल की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में तैनात थे. यह दुर्घटना तब घटी, जब ईओडब्ल्यू टीम किसी मामले की जांच के लिए जा रही थी. पुलिस की वाहन जब अंजनी बांध इलाके के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान एक बड़ा ईमली का पेड़ टूटकर वाहन पर गिर गया. जिससे दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए जलगांव के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Latest News

MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की कांग्रेस के आतंक समर्थक रुख की कड़ी निंदा, जानिए क्या कहा?

Lucknow: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का वक्तव्य: “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है...

More Articles Like This