Mukhtar Ansari: मऊ की MP-MLA कोर्ट में VC से हुई मुख्तार अंसारी की पेशी

मऊः बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांदा जेल से पेशी हुई. मामले के विवेचक निरीक्षक विजयशंकर यादव का जीरह हुआ, जीरह पूरी नहीं हो सकी. विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए दिनेश कुमार चौरसिया ने मामले में जीरह के लिए 7 जुलाई की तिथि नियत की. यह मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है.

अभियोजन के अनुसार, तत्कालीन थानाध्यक्ष दक्षिण टोला संदीप सिंह की तहरीर पर राम सिंह मौर्य और सिपाही सतीश की हुई हत्या के मामले को आधार बनाते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुआ था. जिसमें मुख्तार अंसारी व अन्य को आरोपी बनाया गया है. मामला साक्ष्य में चल रहा है. साक्षी मामले के विवेचक निरीक्षक विजयशंकर यादव बुधवार को कोर्ट मे उपस्थित हुए, आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ता ने जीरह किया. जीरह पूरी नहीं हो सकी. विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए ने मामले में जीरह के लिए 7 जुलाई की तिथि नियत किया.

Latest News

सशक्त पैरवी कर महिला अपराध एवं पॉक्सो एक्ट से जुड़े अपराधियों को तेजी से सजा दिला रही योगी सरकार

Varanasi:  योगी सरकार द्वारा शुरू किया गया मिशन शक्ति अभियान महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन के साथ स्वाभिमान को...

More Articles Like This

Exit mobile version