Murder In Mansa: मां को थी विदेश जाने की चाहत, मासूम बेटे को दुनिया से कर दिया विदा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Murder In Mansa: चंडीगढ़ के मानसा से दिल को झंकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है. विदेश जाने की चाह में रोड़ बन रहे अपने ही बच्चे को निर्दयी मां ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ में आरोपी मां ने बताया
आरोपी मां से पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी वीरपाल कौर ने 2016 में तलवंडी साबो वासी हरदीप सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था. अब तीन साल से हरदीप चिट्टे एक केस में जेल में बंद है. वीरपाल कौर उर्फ जैसमीन अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी किसी अन्य व्यक्ति के साथ व्यतीत करने की मंशा से विदेश जाने की तैयारी में थी, लेकिन उसके रास्ते में उसी का बच्चा अगमजोत (7 वर्ष) रोढ़ा बन रहा था. इसी कारण उसने अपने बच्चे अगमजोत का कत्ल कर दिया.

बस स्टैंड के पास मिला था बच्चे का शव
दरअसल, पुलिस को बस स्टैंड के पास से एक केशधारी बच्चे का शव बरामद हुआ था. डीएसपी मानसा मनमोहन सिंह औलख ने बताया कि छानबीन के बाद बच्चे की पहचान अगमजोत सिंह, जिला मोगा के तौर पर हुई थी. अगमजोत की बिलासपुर निवासी बुआ संदीप कौर पत्नी हरप्रीत सिंह ने अपनी भाभी वीरपाल कौर पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच के बाद वीरपाल कौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को अदालत में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएग, जिससे आने वाले दिनों में अगमजोत सिंह की हत्या को लेकर कई अहम खुलासे और अन्य लोगों के घटना में शामिल होने को लेकर भी जानकारी हासिल हो सके.

Latest News

काशी को सोलर सिटी बनाने में मददगार साबित होगी “3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन”

Varanasi: योगी सरकार की "3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन" काशी को सोलर सिटी बनाने में  काफी मददगार साबित होगी।...

More Articles Like This

Exit mobile version