बिहार में दिनदहाड़े RJD युवा मोर्चा के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े RJD युवा मोर्चा के अध्यक्ष मंटू साह (35) की गोली मारकर हत्या कर दी. राम हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास हुई इस बड़ी वारदात के बाद तनावपूर्ण माहौल है. वहीं ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए करीब चार घंटे तक शव उठाने से इंकार कर दिया. बाद में पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

दोस्त रमेश राय पर हत्या का आरोप

पिता और परिजनों ने दोस्त रमेश राय पर मंटू साह के हत्या करवाने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक, रमेश राय अपनी बाइक से मंटू के घर आया. इसके बाद रमेश ने अपनी बाइक छोड़ दी और मंटू को उसकी बाइक पर साथ लेकर निकला. लगभग तीन किलोमीटर दूर अस्तलाकपुर गांव में सड़क पर पहले से खड़े दो युवकों ने उन्हें घेर लिया. वहीं सड़क पर हमलावरों ने मंटू के सीने में तीन गोलियां दाग दीं. गोली लगते ही मौके पर मंटू की मौत हो गई.

हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू

मंटू साह के पिता और परिजनों ने बताया कि सुबह उनका दोस्त रमेश राय घर आया था और मंटू को बाइक से अपने साथ लेकर गया. इसके बाद ही हत्या की खबर मिली. परिवार का आरोप है कि रमेश राय पर ही हत्या कराने का शक है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया गया कि रमेश राय कुछ दिन पहले शराब मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था.

घटनास्थल से तीन खोखे बरामद

घटना की सूचना मिलते ही FSL टीम, रामपुरहरी व मीनापुर थाना पुलिस और DSP पूर्वी अजय वत्स मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए. सड़क किनारे शव और बीच सड़क पर बाइक पड़ी मिली. आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

इसे भी पढ़ें. 1 करोड़ के इनामी मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हिड़मा के मारे जाने के बाद बढ़ा दबाव

Latest News

Australia: जंगल में बेकाबू आग के बीच अलर्ट!, ‘आप खतरे में हैं’, लोगों को शहर छोड़ने का आदेश, सड़कें भी बंद

Sydney: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण में लगी बड़ी जंगल की आग के बीच शुक्रवार को अलर्ट जारी किया गया...

More Articles Like This

Exit mobile version