लापरवाहीः प्रसव के दौरान नर्स के हाथ से फिसला नवजात, जमीन पर गिरा, मौत

बाराबंकीः बाराबंकी से एक दुखद खबर सामने आ रही है. यहां एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बरती गई लापरवाही की वजह से दुनियां में आने के कुछ ही मिनट बाद एक नवजाज दुनिया से विदा हो गया. इसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर गांव निवासी महेश ने पत्नी पूनम को प्रसव के लिए दरियाबाद कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. पूनम ने सामान्य प्रसव के दौरान दोपहर करीब 12 बजे एक पुत्र को जन्म दिया.

परिवार वालों का आरोप है कि प्रसव के बाद बरती गई लापरवाही के कारण बच्चा नर्स के हाथ से फिसल कर जमीन पर गिर गया. उसके सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. हालांकि शाम तक मृतक नवजात के परिवार के लोगों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी है. अस्पताल संचालक मामले को रफा-दफा करने के लिए मृतक के परिजनों की मान-मन्नौव्वल में जुटा है. सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दुबे ने बताया इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया से हुई है. शिकायत मिलने पर जरूरी कार्रवाई तय होगी.

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version