Nepal violence: बीते दिनों नेपाल में Gen-Z आंदोलन की उग्र आग में नेपाल जल उठा. हालात को देखते हुए नेपाल में अब शुक्रवार तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नेपाल के रामेछाप जिला जेल में बड़े पैमाने पर कैदी भागने की कोशिश में थे, जिनपर सेना द्वारा गोलीबारी की गई है. कई कैदी घायल बताए जा रहे हैं.
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, गुरुवार की सुबह रामेछाप जिला जेल में बड़े पैमाने पर कैदियों के भागने के प्रयास को रोकने के लिए नेपाली सेना द्वारा की गई गोलीबारी में लगभग 12 से 13 कैदी घायल हो गए है.
नेपाल के रामेछाप के मुख्य जिलाधिकारी श्याम कृष्ण थापा ने कहा कि जेल में बंद कैदियों ने कई आंतरिक ताले तोड़े और मुख्य दरवाजे को जबरदस्ती खोलने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षा बलों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
बताया गया कि सेना के गेट पर पहुंचते ही की गई गोलीबारी में लगभग 12-13 कैदी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि नेपाल के रामेछाप नगरपालिका के वार्ड-8 स्थित इस जेल में 800 से ज्यादा कैदी बंद हैं. पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी कैदियों को काबू कर लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है.
Gen Z प्रदर्शन के बीच जेल तोड़ने की घटना बढ़ी
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, देश में जारी Gen Z प्रदर्शन के बीच बुधवार को जेल तोड़ने की कोशिशों में तेजी देखी गई. इसको लेकर जेल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. इसके अलावा नेपाल पुलिस और सशस्त्र बल के जवानों को जेल की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है.
बुधवार की शाम जारी एक प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि नेपाल के इतिहास में सबसे बड़ी जेल ब्रेक घटना में देश भर की 25 से अधिक जेलों से 15,000 से अधिक कैदी भाग गए. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, केवल कुछ कैदी ही स्वेच्छा से वापस लौटे हैं या फिर सेना ने फिर से एक बार पकड़ा है.