Nepal: नेपाल से हैजा फैलने की खबर सामने आई है. यह हैजा बीरगंज जिले में फैला है. बीते सप्ताह से जिले में हैजा के कई मामले सामने आए. हैजा से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और 300 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. मालूम हो कि नेपाल का बीरगंज जिला सीमावर्ती इलाका है और लंबे समय से सूखे की चपेट में है. हैजा फैलने की वजह भी सूखे को माना जा रहा है.
डॉक्टर उदय नारायण सिंह ने बताया
बीरगंज जिले के नारायणी अस्पताल के डॉक्टर उदय नारायण सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार से हैजा के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लोग डायरिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. कई मरीजों की जांच में उन्हें कोलेरा का संक्रमण मिला है. कोलेरा से ही हैजा की बीमारी होती है. नारायणी अस्पताल के कई वार्ड हैजा के मरीजों से भरे हैं. नेपाल में मानसून के मौसम में पानी और खाने संबंधी जनित बीमारियां अधिक फैलती हैं. इनमें हैजा भी प्रमुख है. हर वर्ष हजारों लोग इस बीमारी की जद में आते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी हैजा को एक वैश्विक संकट मानता है.
जानलेवा बीमारी है हैजा
मालूम हो कि हैजा एक संक्रमणकारी बीमारी है, जिससे संक्रमित मरीजों में उल्टी, दस्त की समस्या होती है, जिससे मरीज के शरीर में पानी की कमी हो जाती है और अगर मरीज को तत्काल इलाज न मिले तो कुछ ही घंटे में मरीज की मौत भी हो सकती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बीरगंज में जो हैजा फैला है, उससे पहले वर्ष 2009 में नेपाल के जाजरकोट जिले में भी ऐसे ही हालात थे. यहां भी हैजा से कई लोगों की मौत हुई थी.