काठमांडू: रविवार की सुबह भूकंप के झटकों से नेपाल की धरती कांप उठी. झटका महसूस होते ही लोगों में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. भयवश तमाम लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए.
बताया गया है कि यह भूकंप नेपाल के पश्चिमी सुदूरपश्चिम प्रदेश में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है.
इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. यह भूकंप सुबह 8:28 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र दारचुला जिले के घुसा क्षेत्र में था. इससे आसपास के जिलों में भी झटके महसूस किए गए.
हालांकि, इस भूकंप से अभी तक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पश्चिमी नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. इससे पहले 30 नवंबर को भी इसी प्रदेश के बाजहांग जिले के सैपाल पर्वत क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप झटके लगे थे.