Nepal Unrest: सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने को लेकर नेपाल में बड़े पैमाने पर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सैकड़ों विदेशी नेपाल में नागरिक फंसे हुए हैं. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दो दिनों तक बंद रहने के बाद त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (टीआईए) बुधवार को आधिकारिक तौर पर फिर से खोल दिया गया है. मंगलवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद जब प्रदर्शनकारियों ने हवाई अड्डे के परिसर में घुसने का प्रयास किया, तो प्रशासन ने हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं आंशिक रूप से निलंबित कर दी थीं.
बुधवार को टीआईए नागरिक उड्डयन कार्यालय द्वारा जारी एक सार्वजनिक सूचना के मुताबिक, हवाई अड्डे की सुरक्षा समिति की बुधवार को हुई बैठक के बाद परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया. 9 सितंबर से निलंबित सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को अब परिचालन की अनुमति दे दी गई है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से उड़ान कार्यक्रम की जानकारी लें और टिकट व सामान की व्यवस्था की पुष्टि कर लें.
नेपाल की सेना ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश और उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया है. हवाई अड्डे के बंद होने से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन कंपनियों के संपर्क में रहें.
नेपाल सेना ने एक बयान में कहा है कि मौजूदा कठिन परिस्थितियों की वजह से फंसे विदेशी नागरिक अपने बचाव या किसी अन्य मदद के लिए नजदीकी सुरक्षा चौकी या सुरक्षाकर्मियों से संपर्क करें. इसने होटलों, पर्यटन उद्यमियों और संबंधित एजेंसियों से भी जरूरतमंद विदेशी नागरिकों को जरूरी मदद मुहैया कराने का अनुरोध किया है.
होटल एसोसिएशन नेपाल (एचएएन) ने बुधवार को सभी हितधारकों से पर्यटकों की आवाजाही के लिए एक पर्यटक-अनुकूल माहौल बनाने में मदद करने की अपील किया. एचएएन ने एक बयान में कहा, चूँकि देश एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है और हवाई अड्डा बंद है, इसलिए फंसे हुए पर्यटकों का प्रबंधन करना जरूरी है.
पर्यटकों के लिए जारी किया हॉटलाइन संपर्क नंबर
एचएएन ने कहा कि वह पर्यटकों के आवश्यक प्रबंधन और सुविधा के लिए नेपाल पर्यटन बोर्ड और नेपाल सेना के साथ समन्वय कर रहा है. उसने फंसे हुए पर्यटकों के आवास की सुविधा के लिए एक हॉटलाइन संपर्क नंबर 9851031495 भी जारी किया है.
मालूम हो कि बीते मंगलवार की रात प्रदर्शनकारियों द्वारा हवाई अड्डे में घुसने के प्रयास के बाद नेपाल सेना ने हवाई अड्डे को अपने कब्जे में ले लिया था. एयर इंडिया नई दिल्ली और काठमांडू के बीच प्रतिदिन छह उड़ानें संचालित करती है, लेकिन मंगलवार को उसने चार उड़ानें रद्द कर दीं थी. इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने भी दिल्ली से काठमांडू के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, 10 सितंबर को काठमांडू आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि हवाई अड्डा अभी भी बंद है. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे.