नई दिल्ली: प्रेम प्रसंग की पिच पर चाकू से बल्लेबाजी, महिला और उसके प्रेमी की मौत, पति घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: प्रेम प्रसंग की पिच पर जमकर चाकू से बल्लेबाजी हुई. यह घटना मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार की देर रात हुई. प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते हुई चाकूबाजी में जहां महिला और उसके प्रेमी की मौत हो गई, वहीं महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इस रूप में हुई मृतकों की पहचान

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान आशु उर्फ शैलेंद्र (34 वर्ष), निवासी ए-34, अमरपुरी, नबी करीम और शालिनी (22 वर्ष), निवासी बगीची प्रताप नगर के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति का नाम आकाश (23 वर्ष), निवासी बगीची प्रताप नगर बताया गया है, जो शालिनी का पति है.

पुलिस के मुताबिक

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार की रात करीब 10:15 बजे की है. आकाश अपनी पत्नी शालिनी के साथ उसकी मां शीला से मिलने कुतुब रोड, नबी करीम गया था. उसी समय आशु वहां पहुंचा और कथित तौर पर आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. आकाश किसी तरह हमले से बच गया.

इसके बाद ई-रिक्शा में बैठी शालिनी को देखकर, आशु ने कथित तौर पर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. आकाश ने देखा कि आशु उसकी पत्नी पर हमला कर रहा है, तो उसने बीच-बचाव किया और अपनी पत्नी को आशु से छुड़ाने की कोशिश की. जब आकाश ने हमला रोकने के लिए बीच-बचाव किया, तो आशु ने उसे भी चाकू मार दिया. इसके बाद आकाश ने आशु को काबू में किया और उसी के चाकू से उस पर कई वार कर दिया.

घायल शालिनी और आकाश को शालिनी के भाई रोहित ने एलएचएमसी अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस ने आशु को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने शालिनी और आशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश का उपचार चल रहा है.

शालिनी की मां शीला के बयान के मुताबिक 

शालिनी की मां शीला के बयान के मुताबिक, शालिनी और आकाश की शादी हो चुकी थी, उनके दो बच्चे हैं और शालिनी गर्भवती भी थी. उन्होंने बताया गया है कि शालिनी का आशु से संबंध था और जब वह आकाश से नाराज थी तो वह कुछ समय के लिए आशु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही थी. बाद में शालिनी ने आकाश से सुलह कर ली और आशु को छोड़ दिया, जिससे आशु नाराज था.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस सूत्रों की माने तो, आशु यह दावा करता था कि शालिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता वही है. इसी बात को लेकर आशु और आकाश में विवाद था. फिलहांल, पुलिस ने शवों को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के ले भेज दिया है. घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटा, इस वर्ष संख्या 23 करोड़ पार

अयोध्या में वर्ष 2017 से दीपोत्सव प्रारंभ हुआ है। इस बीच यहां 1,78,32,717 भारतीय एवं 25,141 विदेशी पर्यटक अयोध्या...

More Articles Like This