NIA ने CRPF के जवान को किया गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: पाक खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया है.

पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ साझा करता था जानकारी

आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से पाकिस्तान खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वर्गीकृत जानकारी साझा कर रहा था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पाया है कि वह विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से पैसे ले रहा था. एनआईए, जिसने मोती राम को दिल्ली से पकड़ा और गिरफ्तार किया था, आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसे पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने 6 जून तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है.

जासूसी के आरोप में कई गिरफ्तारियां

मालूम हो कि बीते कुछ समय से देश में पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ने के कई मामले सामने आए हैं. जासूसी के आरोप में अब तक कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई थी. ज्योति मल्होत्रा एक भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जो हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ के माध्यम से ट्रैवल व्लॉग बनाती है और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. उसके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.

हाल ही में एक विदेशी कंटेंट क्रिएटर और ज्योति मल्होत्रा का नया वीडियो सामने आया था, जिसमें ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर फिर सवाल उठे. वीडियो में दिखाई पड़ा कि ज्योति के पीछे सादे कपड़ों में AK-47 के साथ सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं. ये वीडियो एक स्कॉटिश यूट्यूबर के द्वारा बनाया गया है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की एक पब्लिक लोकेशन पर नजर आ रही हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति के साथ 6 से 7 लोग दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तानी सिक्योरिटी पर्सनल बताए जा रहे हैं.

Latest News

शिव के प्रसाद को नए रूप में प्रस्तुत करेंगी काशी की स्वयं सहायता समूह की मातृशक्तियां

Varanasi: योगी सरकार ने आधी आबादी को सशक्त, समृद्ध बनाते हुए स्वावलंबन से जोड़ा है। स्वावलंबन की दिशा में...

More Articles Like This