Operation Pimple: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रीनगरः सुरक्षाबलो और आतंकियों के बीच कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, 7 नवंबर को एजेंसियों को घुसपैठ के संबंध में इनपुट मिला. इसके बाद कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी

सर्च ऑपरेशन के दौरान सतर्क जवानों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी तो और तत्काल सावधान हो गए. आतंकियों का पता चलते ही जवानों ने पॉजिशन ले ली और उन्हें घेर लिया, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी.

इलाके में जारी है ऑपरेशन पिंपल

कुपवाड़ा में जारी मुठभेड़ को सेना ने ऑपरेशन पिंपल नाम दिया है. अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर में मौजूद चिनार कोर ने बताया कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया.

इलाके में जब जवानों ने संदिग्ध हरकत देखी तो उन्होंने आतंकियों को चुनौती दी, जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सेना ने भी जवाबी करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. मौजूदा समय में इलाके में ऑपरेशन पिंपल जारी है.

Latest News

CIA के पूर्व अधिकारी ने पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट को लेकर किया खुलासा, ‘अमेरिका जानता था…

Nuclear Weapon : वर्तमान में अमेरिका पाकिस्तान के रिश्तों और परमाणु हथियारों को लेकर सीआईए के पूर्व अधिकारी रिचर्ड...

More Articles Like This

Exit mobile version