Jaffar Express Blast: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस में एक धमका हुआ. इस धमाके से ट्रेन पटरी से उतर गई. इस घटना की जिम्मेदारी एक बलूच सशस्त्र समूह ने ली है. द बलूचिस्तान पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जाफर एक्सप्रेस में एक धमाका हुआ, जिससे ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, अधिकारियों ने बताया, जिसके बाद एक बलूच सशस्त्र संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी ली.
इस घटना के संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि धमाका आबाद रेलवे स्टेशन पर हुआ, जब पेशावर जाने वाली ट्रेन क्वेटा से सुक्कुर की ओर जा रही थी. एक अधिकारी ने कहा, “धमाके की वजह से ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं.” रिपोर्टिंग के समय तक अधिकारियों ने हताहतों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की थी.
जाफ़र एक्सप्रेस क्वेटा, पंजाब और पेशावर के बीच चलती है, पिछले एक साल में बलूच सशस्त्र समूहों द्वारा बार-बार ट्रेन को निशाना बनाया गया है, जो दावा करते हैं कि ट्रेन का इस्तेमाल अक्सर पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के सेवारत और रिज़र्व कर्मियों को ले जाने के लिए किया जाता है.