Pakistan Karachi Firing: शनिवार को अलग-अलग छह जगहों पर पाकिस्तान के कराची में फायरिंग की घटना हुई. इन घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल है. इस फायरिंग से पूरे शहर में हड़कंप के बीच सनसनी फैल गई है.
दुकानदार पर चलाई गोली, मौत
बताया गया है कि कराची के ओरंगी में कुछ लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. इकबाल मार्केट पुलिस स्टेशन में एलपीजी की दुकान पर लूटपाट के दौरान आरोपियों ने दुकानदार पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
दुकानदार ने अपनी जान बचाने के लिए लुटेरे के हाथ से बंदूक छीन ली और उसपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी लुटेरा भी गोली लगने से घायल हो गया और मौके से फरार हो गया.
कराची पुलिस के मुताबिक, लुटेरे पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज थे. उस पर चोरी, डकैती के अलावा मर्डर का केस भी चल रहा था.
युवक को सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतारा
वहीं, फायरिंग की दूसरी घटना कराची की शेरपाओ कालोनी में घटी, जहां एक व्यक्ति को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया. व्यक्ति अपनी बाइक से जा रहा था. इसी बीच दो लोगों ने उसका पीछा किया और बीच सड़क पर उसे गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर में तीन गोलियां मिली हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने एक व्यक्ति का किया एनकाउंटर
कराची के मलिर में बकरा पीरी के पास पुलिस एनकाउंटर में एक व्यक्ति मारा गया. पुलिस के मुताबिक, मृतक एक पेशेवर लुटेरा था, जिसने कुछ दिन पहले एक दुकानदार की जान ले ली थी. उसका नाम गुलाम कादिर था. एसएसपी के मुताबिक, गुलाम समाद काठिवाड़ी नेटवर्क से जुड़ा था और गैंगवॉर में भी शामिल था. पुलिस को उसके फोन से कई सबूत मिले हैं.
महिला को लगी गोली, मौत
उधर, न्यू कराची शहर में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया, जो गंभीर रूप से घायल था. लोगों ने उसे कराची के निजामाबाद से पकड़ा था और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, एक अन्य हादसे में तीन साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कराची में शनिवार को एक मामला सामने आया था, जिसमें जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट सेंटर में एक महिला को गोली मार दी गई थी. गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
कराची में एक चाय की दुकान के पास भी फायरिंग हो गई. इस घटना में मजदूरी करने वाले अब्दुल रज्जाक को गोली लग गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.