Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, अब तक 299 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Flood: पाकिस्तान के कई हिस्सों में बाढ़ के कहर से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पड़ोसी मुल्क में जून के अंत से लेकर अभी तक बाढ़ की वजह से 299 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मृतकों में 140 बच्चे शामिल हैं. सैकड़ों लोग बेघर हो गए.

इस बात की जानकारी पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने दी है. एनडीएमए ने कहा कि 26 जून से शुरू हुई बाढ़ ने पूरे देश में तबाही मचा दी है.

बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे हैं पाकिस्तान के कई हिस्से

पाकिस्तान समाचार पत्र द डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के कई हिस्से इस समय बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे हैं. सरकारी जानकारी के अनुसार, भीषण मौसम ने 1,676 घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. इसमें 562 पूरी तरह से नष्ट हो गए और 1,114 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. बाढ़ के कारण 400 से अधिक पशुओं की भी जान गई है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए गए बचाव अभियान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीएमए ने पुष्टि की है कि उसने 223 बचाव अभियान चलाए हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों से 2,880 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला है. बताया जा रहा है कि राहत कार्यों में 13,400 से ज्यादा जरूरी वस्तुओं का वितरण शामिल है, जिनमें 2,000 टेंट, 958 कंबल, 569 रजाईयां, 613 गद्दे और 1,100 से ज्यादा खाने के पैकेट शामिल हैं.

क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में अभी भी बाढ़ का सितम देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 4 से 6 अगस्त के बीच देश के उत्तरी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है.

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This

Exit mobile version