जम्मू-कश्मीरः अपनी हकरतों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कई अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान से आए कम से कम 6 ड्रोन मंडराते देखे गए हैं. इसको लेकर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी.
सेना के अधिकारियों ने बताया
सेना के अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात 9.15 बजे मेंढर सेक्टर के बालाकोट, लांगोटे और गुरसाई नाले के ऊपर सीमा पार से ड्रोनों की गतिविधि देखी गई. उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि ये ड्रोन निगरानी के लिए छोड़े गए थे. ये काफी ऊंचाई पर उड़ते हुए देखे गए और पांच मिनट के अंदर ही पाकिस्तानी सीमा में वापस लौट गए.
इलाके की घेराबंदी कर शुरु की गई तलाशी
अधिकारियों ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई. सुबह होते ही उन इलाकों में तलाशी शुरू कर दी गई, जहां ड्रोनों की गतिविधियां देखी गईं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन कोई हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं गिराया गया है.