Pakistan military attack: सोमवार की देर रात अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में पाकिस्तानी सेना ने हमला किया. इस हमले में 9 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. मंगलवार को अफगान तालिबन के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस संबंध में जानकारी दी.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कल रात 12 बजे खोस्त प्रांत के गेरबज़्वो जिले में पाकिस्तानी हमलावर सेना ने एक लोकल विलायत खान के घर पर बमबारी की, जिसमें 9 बच्चे (5 लड़के और 4 लड़कियां) और एक महिला की मौत हो गई और उनका घर तबाह हो गया.’
तालिबान ने बताया कि पाकिस्तान ने कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी छापे मारे, जिसमें चार आम लोग घायल हो गए. ये छापे पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को हुए दो सुसाइड बम धमाकों के बाद हुए, जिसमें तीन पैरामिलिट्री जवानों की मौत हो गई थी.
इसके पहले अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान सेनाओं के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. दोनों पक्षों ने अक्टूबर में दोहा में सीज़फ़ायर पर हस्ताक्षर किए, लेकिन अफ़गानिस्तान के अंदर काम करने वाले पाकिस्तान के दुश्मन मिलिटेंट ग्रुप्स पर असहमति की वजह से तुर्की में शांति वार्ता बिना किसी लंबे समय के समझौते के टूट गई थी.