Pakistan: पाकिस्तानी सेना चला रही ऑपरेशन, 50 विद्रोहियों को मार गिराया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Army Operation: अफगानिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना ने विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. मंगलवार को पाकिस्तान की सेना ने बताया कि उसने पड़ोसी देश अफगानिस्तान से लगी सीमा पर बीते चार दिनों में 50 उग्रवादियों को मार गिराया है.

पाकिस्तानी सेना द्वारा यह कार्रवाई अशांत दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में की गई है, जो चीन की परियोजना वन बेल्ट वन रोड का प्रमुख केंद्र है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये सभी उग्रवादी गुरुवार को बलूचिस्तान में शुरू हुए एक अभियान में मारे गए हैं.

बलूचिस्तान में उग्रवादी और अलगाववादी विद्रोही सक्रियः पाक सेना

पाकिस्तानी सेना के अनुसार, बलूचिस्तान में उग्रवादी और अलगाववादी विद्रोही, दोनों ही सक्रिय हैं, जो प्रांत की खनिज संपदा में से एक बड़े हिस्से की मांग कर रहे हैं. आईएसपीआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मारे गए विद्रोहियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा बल देश की सीमाओं की सुरक्षा और पाकिस्तान की शांति, स्थिरता और प्रगति में बाधा डालने के कोशिश को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, सेना का कहना है कि हालिया घुसपैठ का प्रयास बलूचिस्तान प्रांत में हुआ, जो बलूच अलगाववादियों द्वारा लंबे समय से चल रहे विद्रोह की जगह है.

Latest News

कोर्ट का बड़ा बयान: लड़के भी लड़कियों की तरह यौन उत्पीड़न के प्रति संवेदनशील, नाबालिग से रेप के दोषी को 15 साल कैद

Male Sexual Exploitation: दिल्ली की एक अदालत ने 2019 में नाबालिग लड़के से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति...

More Articles Like This

Exit mobile version