पाकिस्तानः क्वेटा में सार्वजनिक रैली में आत्मघाती बम विस्फोट,14 लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कराची: पाकिस्तान से दहशतभरी खबर सामने आई है. यहां क्वेटा शहर में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट बलूचिस्तान की नेशनल पार्टी (बीएनपी) द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक रैली के समापन के तुरंत बाद हुआ. इस ब्लास्ट में 35 अन्य घायल भी हुए हैं. यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया की खबरों में गई है.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के मुताबिक, यह विस्फोट मंगलवार की रात को सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रैली के समापन के बाद सरियाब क्षेत्र में शाहवानी स्टेडियम के पास हुआ.

समाचार पत्र के मुताबिक, प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों की पुष्टि की है. ‘द डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने इसे एक आत्मघाती हमला बताया है. पुलिस के मुताबिक, विस्फोट रैली समाप्त होने के लगभग 15 मिनट बाद हुआ. हमलावर ने पार्किंग क्षेत्र में विस्फोटकों से लदी अपनी जैकेट में कथित तौर पर उस समय विस्फोट कर दिया, जब लोग रैली में भाग लेने के बाद वहां से अपने घरों की ओर निकल रहे थे.

बाल-बाल बचे बीएनपी प्रमुख

‘डॉन’ न्यूज के मुताबिक, रैली का नेतृत्व कर रहे बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल को कोई चोट नहीं आई, क्योंकि विस्फोट उस समय हुआ, जब वह घर के लिए निकल रहे थे. इसमें कहा गया है कि पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई, अवामी नेशनल पार्टी के असगर खान अचकजई और नेशनल पार्टी के पूर्व सीनेटर मीर कबीर मुहम्मद शाई भी रैली में मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई.

हालांकि, प्रांतीय असेंबली (एमपीए) के पूर्व बीएनपी सदस्य मीर अहमद नवाज बलूच और पार्टी के केंद्रीय श्रम सचिव मूसा जान सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक घायल हो गए. बीएनपी प्रमुख मेंगल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन ‘‘अपने कार्यकर्ताओं की मौत से बेहद दुखी हैं.’’

मारे गए 14 लोग BNP कार्यकर्ता

उन्होंने दावा किया कि विस्फोट में 14 बीएनपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे ‘‘मानवता के दुश्मनों द्वारा किया गया कायराना कृत्य’’ बताया. विस्फोट के बाद एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया है और क्वेटा और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब तक किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Latest News

अपराध जगत को बड़ा झटका: हरियाणा का नंबर वन मोस्ट वांटेड कंबोडिया से गिरफ्तार, लाया गया भारत

Delhi: हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को STF ने गिरफ्तार कर लिया है. कंबोडिया से डिपोर्ट कर...

More Articles Like This

Exit mobile version