Pakistan: जेल में इमरान खान के साथ क्या हुआ? अफगानिस्तान का सनसनीखेज दावा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Ex PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. लंबे समय से पाकिस्तान की सरकार और सेना पर उन्हें जेल में प्रताड़ित करने का आरोप लगता रहा है. इमरान खान के परिवार को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं मिल रही है. इसी बीच अफगानिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर सनसनीखेज दावा किया है.

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है. हालांकि, पाकिस्तान ने इन दावों को झूठा करार दिया है.

परिवार से नहीं मिलने दिया गया इमरान को

बीते दिनों इमरान खान की बहनें नूरीन खान, अलीमा खान और उज्मा खान उनसे मिलने अदियाला जेल के बाहर पहुंची थीं. इस दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने भी जेल बाहर धरना-प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी इमरान खान की हेल्थ रिपोर्ट साझा करने की मांग कर रहे थे, लेकिन पाक हुकूमत सभी प्रदर्शनकारियों के साथ बेरहमी से पेश आई. उनकी बहनों ने पंजाब पुलिस पर बाल पकड़कर घसीटने और प्रदर्शन के खिलाफ हिंसक रूख अपनाने का आरोप लगाया है.

अफगानिस्तान ने किया दावा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने भी बड़ा दावा किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अफगान रक्षा मंत्रालय ने पोस्ट शेयर करते हुए सूत्रों के हवाले से लिखा, “पाकिस्तानी हुकूमत पर आरोप है कि उन्होंने जेल में ही इमरान खान की हत्या कर दी है.”

अफगान सरकार के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना में मौजूद सूत्रों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया है कि 17 दिन पहले इमरान खान की रहस्यमयी तरीके से हत्या कर दी गई है.

पाकिस्तान ने सभी दावों को सिरे से किया खारिज

इमरान खान के परिवार का भी दावा है कि पिछले 23 दिन से उन्हें इमरान से मिलने नहीं दिया गया है. हालांकि, पाकिस्तान ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. पाकिस्तान का कहना है कि हत्या की खबरें झूठी हैं. इमरान खान जिंदा हैं और जेल में ही हैं.

Latest News

FY28 तक 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंचेगा भारत का डेटा सेंटर रेवेन्यू, कैपेक्स में जोरदार बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2028 तक भारत के डेटा सेंटर ऑपरेटरों की आय बढ़कर सालाना 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का...

More Articles Like This

Exit mobile version