Pahalgam Terror Attack: बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव बना हुआ है. इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने आज लगातार 10वें दिन एलओसी के पास फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की कई पोस्ट्स से भारत की तरफ बिना किसी उकसावे के फायरिंग की गई. हालांकि, भारततीय की सेना ने भी पाकिस्तान की इस हरकत का करारा जवाब दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की सेना की लगभग 32 चौकियां सक्रिय हो गई हैं, जहां से फायरिंग की गई है.
पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से की फायरिंग
ताजा जानकारी के अनुसार, 03-04 मई की रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग की. इसमें कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की ओर से की गई इस फायरिंग का तत्काल और आनुपातिक रूप से जवाब दिया.
पाक की 32 चौकियां सक्रिय
मालूम हो कि 03-04 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी सेना की लगभग 32 चौकियां सक्रिय हो गईं. उन्होंने भारतीय सेना के अग्रिम ठिकानों पर गोलीबारी की. वहीं, भारतीय सेना का अनुमान है कि पाकिस्तान ने घात लगाकर हमला करने की कोशिश की है. इन हमलों के जरिए पाकिस्तानी सेना अपने आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही है. पाकिस्तान सीमा पार या सर्जिकल स्ट्राइक से डर रहा है और इसी वजह से लगातार इस तरह की हरकतें कर रहा है. वहीं पाकिस्तान की इस हरकत से कश्मीर और जम्मू क्षेत्र की नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है.