पटनाः बिहार से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा पटना जिले के दनियावां में हुआ. गंगा स्नान करने के लिए जा रहे लोगों का वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में जहां आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने जा रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह हिलसा के मलामा गांव के लोग ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पटना के दनियावां में ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया.
दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार
दुर्घटना के बाद ऑटो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए.
फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजवाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को पटना रेफर कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.
घटना की सूचना मिलते ही मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया. परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. इस घटना से गांववासी शोक में डूब गए.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
संजू देवी, (60 वर्ष) पति राजेंद्र प्रसाद, दीपिका पासवान (35) पति धनंजय पासवान, कुसुम देवी (48) पति चंद्रमौली पांडेय, चंदन कुमार (30) चालक, कंचन पांडेय (34 वर्ष) पिता परशुराम पांडेय,.बीरेंद्र राउत की पत्नी, शंभू राम की पत्नी और विकास राम की पत्नी शामिल हैं.