तुर्किये में विमान हादसाः लीबिया के सैन्य प्रमुख सहित सात लोगों की मौत, PM दबीबे ने की पुष्टि

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Libya: तुर्किये में मंगलवार की देर शाम विमान हादसा हो गया. इस हादसे को लेकर लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबे ने तुर्किये में हुए विमान हादसे में देश के सैन्य प्रमुख (मिलिट्री चीफ) मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद सहित सात लोगों की मौत की पुष्टि की है. यह हादसा उस समय हुआ, जब लीबियाई प्रतिनिधिमंडल तुर्किये की राजधानी अंकारा से आधिकारिक दौरे के बाद अपने देश लौट रहा था.

प्रधानमंत्री दबीबा की ओर से जारी बयान में इस घटना को दुर्घटनापूर्ण और बेहद दुखद बताते हुए कहा कि यह लीबिया के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. लीबिया के सैन्य प्रमुख, चार अन्य अधिकारियों और तीन चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक निजी विमान राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. लीबियाई अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना का कारण विमान में तकनीकी खराबी थी.

तकनीकी खराबी की वजह से टूटा संपर्क

लीबिया के अधिकारियों के मुताबिक, उड़ान भरने के करीब 30 मिनट बाद विमान से संपर्क पूरी तरह टूट गया. प्रारंभिक जानकारी में कहा गया है कि यह संपर्क तकनीकी खराबी के कारण समाप्त हुआ. तुर्किये के अधिकारियों ने बताया कि लीबियाई प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता के लिए अंकारा में था.

अंकारा के पास मलबा बरामद, हादसे की पुष्टि

इससे पहले के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया था कि लीबियाई मिलिट्री चीफ और चार अन्य लोगों को ले जा रहे फाल्कन-50 श्रेणी के निजी जेट का मलबा अंकारा के पास बरामद कर लिया गया है. हालांकि, बाद में लीबिया के प्रधानमंत्री ने सभी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी.

इस दुर्घटना में मारे गए अन्य चार अधिकारी लीबिया के जमीनी बलों के प्रमुख जनरल अल-फितौरी गरैबिल, सैन्य विनिर्माण प्राधिकरण के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब और चीफ ऑफ स्टाफ के कार्यालय में कार्यरत सैन्य फोटोग्राफर मोहम्मद उमर अहमद महजूब थे. तीनों चालक दल के सदस्यों की पहचान का तत्काल पता नहीं चल पाया.

तुर्किये के गृह मंत्री के अनुसार

तुर्किये के गृह मंत्री के अनुसार, विमान ने मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. करीब 40 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क टूट गया. इससे पहले विमान ने अंकारा के दक्षिण में स्थित हायमाना जिले के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल भेजा था. स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाए गए सुरक्षा कैमरा फुटेज में हायमाना क्षेत्र के आसमान में अचानक तेज रोशनी दिखाई दी, जिसे संभावित विस्फोट के रूप में देखा गया.

अल-हद्दाद तुर्किये दौरे पर थे

मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद तुर्की के आधिकारिक दौरे पर अंकारा आए थे, जहां उन्होंने तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी. अल-हद्दाद पश्चिमी लीबिया के शीर्ष सैन्य कमांडर थे और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में चल रहे लीबिया की बटी हुई सेना को एकजुट करने के प्रयासों में उनकी अहम भूमिका मानी जाती थी.

Latest News

चीन में ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेज बढ़ोतरी, संख्या 1.93 करोड़ के पार

चीन के राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, नवंबर 2025 के अंत तक देश में इलेक्ट्रिक वाहन...

More Articles Like This

Exit mobile version